Get App

Starlink: क्या है Elon Musk का सैटेलाइट इंटरनेट? कैसे करता है काम? जानिए कीमत

आपका इंटरनेट सेवा प्रदाता एक हाई-फ्लाइंग सैटेलाइट को सिग्नल भेजता है जो इसे आपके जरिए स्थापित एंटीना से बाउंस करता है फिर सिग्नल एक मॉडेम को भेजा जाता है, जो आपके घर में स्थापित होता है और इंटरनेट कनेक्टिविटी को चालू कर देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2024 पर 11:08 PM
Starlink: क्या है Elon Musk का सैटेलाइट इंटरनेट? कैसे करता है काम? जानिए कीमत
Elon Musk कुछ ही दिनों में भारत की यात्रा पर आने वाले हैं।

Starlink: टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) कुछ ही दिनों में भारत यात्रा पर आने वाले हैं। मस्क की भारत यात्रा कई मायनों में काफी खास होने वाली है। इस दौरान मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मस्क का भारत दौरान 48 घंटों का रहने वाला है। इसके साथ ही ऐसी जानकारी सामने आई है कि मस्क सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक का भारत में ऐलान कर सकते हैं। हालांकि कई लोगों को जानकारी नहीं है कि आखिर ये स्टारलिंक होता क्या है? ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर सैटेलाइट इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है?

स्टारलिंक क्या है?

स्टारलिंक हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है जो धरती के काफी करीब लगभग 550 किमी की दूरी पर है और इसकी परिक्रमा करते हैं और पूरे विश्व को कवर करते हैं। स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य Geostationary सैटेलाइट की तुलना में कम कक्षा में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है।

कैसे करता है काम?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें