Starlink: टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) कुछ ही दिनों में भारत यात्रा पर आने वाले हैं। मस्क की भारत यात्रा कई मायनों में काफी खास होने वाली है। इस दौरान मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। मस्क का भारत दौरान 48 घंटों का रहने वाला है। इसके साथ ही ऐसी जानकारी सामने आई है कि मस्क सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक का भारत में ऐलान कर सकते हैं। हालांकि कई लोगों को जानकारी नहीं है कि आखिर ये स्टारलिंक होता क्या है? ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर सैटेलाइट इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता है?