एपल ने नए M4 प्रोसेसर के साथ अपना सबसे महंगा iPad Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लगभग 18 महीनों के बाद अपने 'लेट लूज़' इवेंट 2024 में नए iPad Air और iPad Pro मॉडल के लॉन्च के साथ आईपैड लाइन अप को अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि इनमें AI फीचर्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने नए Magic Keyboard और पेन्सिल को भी पेश किया है। iPad Air को दो स्क्रीन साइज 11-इंच और 13-इंच में पेश किया गया है। यहां हमने इन दोनों ही आईपैड के फीचर्स और कीमतों की पूरी डिटेल दी है।
