Get App

Apple Let Loose 2024: एपल ने लॉन्च किया iPad Air और iPad Pro, कीमत और फीचर्स समेत तमाम डिटेल

Apple Let Loose 2024: नए एपल आईपैड प्रो को 11-इंच और 13-इंच के डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है। यह डिवाइस 256GB, 512GB, 1TB और 2TB कॉन्फ़िगरेशन में सिल्वर और स्पेस ब्लैक फिनिश में उपलब्ध होगा। 11-इंच iPad Pro के वाई-फाई मॉडल की कीमत 99,900 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 10:04 PM
Apple Let Loose 2024: एपल ने लॉन्च किया iPad Air और iPad Pro, कीमत और फीचर्स समेत तमाम डिटेल
एपल ने नए M4 प्रोसेसर के साथ अपना सबसे महंगा iPad Pro लॉन्च कर दिया है।

एपल ने नए M4 प्रोसेसर के साथ अपना सबसे महंगा iPad Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लगभग 18 महीनों के बाद अपने 'लेट लूज़' इवेंट 2024 में नए iPad Air और iPad Pro मॉडल के लॉन्च के साथ आईपैड लाइन अप को अपडेट किया है। कंपनी का दावा है कि इनमें AI फीचर्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने नए Magic Keyboard और पेन्सिल को भी पेश किया है। iPad Air को दो स्क्रीन साइज 11-इंच और 13-इंच में पेश किया गया है। यहां हमने इन दोनों ही आईपैड के फीचर्स और कीमतों की पूरी डिटेल दी है।

नए iPad Air में क्या है खास?

iPad Air में 11-इंच की Liquid Retina (LCD) स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही आईपैड एयर को 13-इंच डिस्प्ले के साथ भी लॉन्च किया गया है। इस आईपैड में M2 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि पहले के M1 चिपसेट के मुकाबले 3 गुना फास्ट है। भारत में नया iPad Air स्टारलाइट और स्पेस ग्रे के साथ नीले और बैंगनी रंग में उपलब्ध है। 11-इंच iPad Air की कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है, और 13-इंच iPad Air की कीमत 79900 रुपये है। iPad Air को आज भारत में ऑर्डर किया जा सकता है, जबकि डिलीवरी और फिजिकल बिक्री 15 मई से शुरू होगी।

Apple iPad Pro: कीमत और उपलब्धता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें