iPhone-maker Apple News: पहली बार एपल आईफोन के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल भारत में ही बनाने वाली है। इसकी शुरुआत आईफोन के आने वाली 16 सीरीज से होगी। जानकारी के मुताबिक यह अपने आने वाले आईफोन 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स को फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में एसेंबल करेगी। कंपनी चीन के बाहर अपने प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की योजना के तहत यह काम करेगी। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्र के मुताबिक पिछले दो साल से कंपनी अपने प्रो मॉडल्स को यहां बनाने पर विचार कर रही है। अब कंपनी आईफोन 16 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल को यहीं बनाएगी ताकि जब ये लॉन्च हों तो ये यहां उपलब्ध हो जाएं। एपल का आईफोन 16 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकता है।