Apple iPhone 17 Air: ऐपल के हर सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐपल के प्रोडक्ट्स की अपनी एक अलग ही पहचान है। ऐपल कंपनी के iPhones को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। कंपनी भी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कुछ नया लेकर आती रहती है। ऐपल हर साल iPhone के नई सीरीज लाती रहती है। पिछले साल ऐपल ने आईफोन 16 को लॉन्च किया था। साल 2025 में ऐपल iPhone 17 लेकर आएगी, इस फोन फीचर्स और किमत को लेकर रिपोट्स में कई तरह के नए-नए दावे किए जा रहे हैं।