Get App

आपके पास कितने हैं सिम? अगर इतने से अधिक हैं Sim Card तो बंद हो जाएंगे सभी नंबर- मोदी सरकार ने तय की लिमिट

टेलिकॉम डिपार्टमेंट (Telecom Department) ने सिम कार्ड रखने की लिमिट को तय कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 10:40 AM
आपके पास कितने हैं सिम? अगर इतने से अधिक हैं Sim Card तो बंद हो जाएंगे सभी नंबर- मोदी सरकार ने तय की लिमिट
Telecom Department - अगर इतने से अधिक हैं Sim Card तो बंद हो जाएंगे सभी नंबर

टेलिकॉम डिपार्टमेंट (Telecom Department) ने सिम कार्ड रखने की लिमिट को तय कर दिया है। अब विभाग के मुताबिक 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले ग्राहकों को सिम (Sim Card) को फिर से वैरिफाई करना होगा। अगर ये सिम कार्ड वैरिफाई नहीं होते, तो इन्हें बंद कर दिया जाएगा।

टेलिकॉम विभाग ने 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वाले कस्टमर्स को सिम को फिर से वैरिफाई करने और वैरिफाई नहीं होने पर सिम बंद करने का आदेश दिया है। जम्मू-कश्मीर और असम समेत पूर्वोत्तर के लिए यह संख्या 6 सिम कार्ड की तय की गई है। टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने टेलिकॉम कंपनियों को उन सभी मोबाइल नंबर को डेटाबेस से हटाने के लिए कहा है जो नियम के अनुसार इस्तेमाल में नहीं हैं।

टेलिकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कस्टमर्स के ग्राहकों के पास अनुमति से अधिक सिम कार्ड पाए जाने की स्थिति में उन्हें अपनी मर्जी का सिम चालू रखने और बाकियों को बंद करने का विकल्प दिया जाएगा लेकिन इसकी लिमिट 9 से अधिक नहीं होगी।

टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने कहा कि डिपार्टमेंट के द्वारा किये गए सर्वे के दौरान यदि किसी ग्राहक के पास सभी टेलिकॉम कंपनियों के सिम कार्ड तय की गई लिमिट से अधिक पाए जाते है तो सभी सिम को फिर से वैरिफाई किया जाएगा। टेलिकॉम डिपार्टमेंट  ने यह कदम वित्तीय अपराधों, आपत्तिजनक कॉल, स्वचालित कॉल और धोखाधड़ी की घटनाओं की जांच करने की मकसद से किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें