Google ने सभी Gmail यूजर्स को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी एक नए फिशिंग कैंपेन को लेकर है। इसमें एक रियल जैसे दिखने वाले फर्जी ईमेल के जरिए यूजर्स के Gmail अकाउंट की एक्सेस हासिल की जाती है। Google ने इस खतरे को स्वीकार किया है और सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए काम कर रही है। यूजर्स से सतर्क रहने की अपील है, खासकर तब जब वे Google जैसे विश्वसनीय स्रोतों से आने वाले ईमेल का जवाब दे रहे हों।