Get App

Android 16: गूगल ने लॉन्च किया Android 16, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, ऐसे करिए इंस्टॉल

Android 16: फिलहाल यह अपडेट Android 16 का अपडेट Pixel 6 या उसके बाद के मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। इस अपडेट में iphone की तरह कई फीचर्स दिए गए है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 9:04 PM
Android 16: गूगल ने लॉन्च किया Android 16, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, ऐसे करिए इंस्टॉल
एडवांस्ड प्रोटेक्शन मोड, बेहतर एक्सेसिबिलिटी सहित कई नए फीचर्स दिए गए है

Android 16: Apple द्वारा iOS 26 की घोषणा के ठीक बाद, गूगल ने भी Android 16 को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है। इस अपडेट के बाद पिक्सल डिवाइसों के लिए Android 16 अपडेट उपलब्ध हो गया है। वैसे तो Android 16 के बीटा वर्जन कुछ महीनों से उपलब्ध थे, और हालिया QPR 1 बीटा अपडेट ने संकेत दिया था कि जल्द ही इसका फाइनल वर्जन रिलीज होने वाला है, जिसकी अब आधिकारिक पुष्टि हो गई है। Android 16 का अपडेट Pixel 6 या उसके बाद के मॉडल्स के लिए उपलब्ध है।

यदि आपके पास पिक्सल डिवाइस है, तो आप इन चरणों का पालन करके Android 16 को इंस्टॉल कर सकते हैं:

  • अपने पिक्सल फोन पर सेटिंग्स में जाए।
  • नीचे स्क्रॉल करें और सिस्टम पर टैप करें।
  • सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें