Get App

Google Pixel: गूगल अब अपने स्टोर से डायरेक्ट बेचेगा Pixel फोन, इंडियन यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी ये खास सुविधाएं

Google Store in India: गूगल के इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर पिक्सल स्मार्टफोन की पूरी सीरीज उपलब्ध होगी, जिसमें Pixel 9, 9a, और 9 Pro Fold शामिल हैं। इसके साथ ही Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच और Pixel Buds Pro 2 ईयरबड्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 29, 2025 पर 3:55 PM
Google Pixel: गूगल अब अपने स्टोर से डायरेक्ट बेचेगा Pixel फोन, इंडियन यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी ये खास सुविधाएं
Google ने एक्सचेंज के लिए कैशिफाई के साथ साझेदारी की है

Google Pixel: गूगल ने 29 मई को अपने Pixel स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ी घोषणा की। कंपनी ने भारत में अपने आधिकारिक Google Store के माध्यम से सीधे पिक्सल डिवाइसों की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। भारतीय बाजार में गूगल का यह कदम देश में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट, विशेष रूप से डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेगमेंट में इंट्री का संकेत देता है। गूगल इंडिया में प्रबंध निदेशक मितुल शाह ने मनीकंट्रोल को बताया, 'यह हमारे लिए सिर्फ एक नया चैनल नहीं है क्योंकि यह केवल इसे चालू करने और यह कहने जैसा नहीं है। 'अब जब आप प्रोडक्ट देख रहे हैं, तो आप इसे वहीं से खरीद भी सकते हैं'।

Google Store पर कौन-कौन से प्रोडक्ट होंगे उपलब्ध

गूगल के इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर पिक्सल स्मार्टफोन की पूरी सीरीज उपलब्ध होगी, जिसमें Pixel 9, 9a, और 9 Pro Fold शामिल हैं। इसके अलावा, Pixel Watch 3 स्मार्टवॉच और Pixel Buds Pro 2 ईयरबड्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि पहले गूगल अपने पिक्सल डिवाइसों को फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स मार्केट और टाटा ग्रुप के क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल स्टोर के माध्यम से बेचता था। कंपनी का ऑनलाइन स्टोर पहले केवल प्रोडक्ट की जानकारी उपलब्ध करता था। अब वहां से डायरेक्ट प्रोडक्ट खरीदें भी जा सकेंगे।

भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी ये खास सुविधाएं

मितुल शाह ने कहा कि गूगल ने इस स्टोर को लॉन्च करने में 'बड़े स्तर पर इंजीनियरिंग संसाधनों; का निवेश किया गया है। यह अपनी तरह का पहला स्टोर होगा जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों के लिए कई अनूठी सुविधाएं प्रदान करता है। इनमें UPI के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है। साथ ही भारतीय उपभोक्ता EMI ऑफर का उपयोग करके प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। Google Store, HDFC बैंक सहित 15 से अधिक बैंकों के साथ नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन प्रदान करेगा।

Google Store प्रोडक्ट एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को अपने डिवाइस को बदलने में भी मदद करेगा। कंपनी ने इसके लिए कैशिफाई के साथ साझेदारी की है। गूगल ने डिलीवरी के लिए ब्लू डार्ट के साथ साझेदारी कर रहा है, जो देश भर में 12,600 पिन कोड को कवर करता है, जिसमें अधिकांश डिलीवरी 24 से 48 घंटों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

ऑनलाइन सर्विस सेंटर का भी काम करेगा स्टोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें