Google Pixel: गूगल ने 29 मई को अपने Pixel स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ी घोषणा की। कंपनी ने भारत में अपने आधिकारिक Google Store के माध्यम से सीधे पिक्सल डिवाइसों की ऑनलाइन बिक्री शुरू करने की घोषणा की है। भारतीय बाजार में गूगल का यह कदम देश में तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स मार्केट, विशेष रूप से डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेगमेंट में इंट्री का संकेत देता है। गूगल इंडिया में प्रबंध निदेशक मितुल शाह ने मनीकंट्रोल को बताया, 'यह हमारे लिए सिर्फ एक नया चैनल नहीं है क्योंकि यह केवल इसे चालू करने और यह कहने जैसा नहीं है। 'अब जब आप प्रोडक्ट देख रहे हैं, तो आप इसे वहीं से खरीद भी सकते हैं'।