Get App

IBM के CEO ने कहा, भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मामले में आत्मनिर्भर होने की जरूरत

कंपनी के चेयरमैन और सीईओ अरविंद कृष्ण का कहना है भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में अपनी क्षमता विकसित करनी चाहिए। साथ ही, उसे नेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग सेंटर भी सेट अप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ करोड़ डॉलर के निवेश से यह मुमकिन है और यह निवेश भारत की क्षमता के दायरे में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2023 पर 7:33 PM
IBM के CEO ने कहा, भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मामले में आत्मनिर्भर होने की जरूरत
अरविंद कृष्ण का कहना है कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

आईबीएम (IBM) के चेयरमैन और सीईओ (CEO) अरविंद कृष्ण का कहना है भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मामले में अपनी क्षमता विकसित करनी चाहिए। साथ ही, उसे नेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग सेंटर भी सेट अप करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'राजीव चंद्रशेखर (आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मिनिस्टर) के साथ हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई। मेरा मानना है कि हर देश के पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की अपनी क्षमता होनी चाहिए।'

AI को लेकर आत्मनिर्भर होना क्यों है जरूरी

कृष्ण ने कहा, 'हो सकता है कि आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल ऐसे मकसद के लिए करें, जिसकी जानकारी आप बाकी दुनिया को देना नहीं चाहें। इसका मतलब है कि आपको कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की जरूरत होगी और सरकार और प्राइवेट कंपनियों को ऐसा विकल्प तैयार करना चाहिए, जो अनोखा हो।' उन्होंने कहा कि कुछ करोड़ डॉलर के निवेश से यह मुमकिन है और यह निवेश भारत की क्षमता के दायरे में है। उन्होंने कहा, 'जो लोग कहते हैं कि इसके लिए 10 अरब डॉलर की जरूरत है, वे भ्रम फैला रहे हैं।' अमेरिका और चीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। कृष्ण बी20 समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे। उन्होंने कहा कि यह समिट भारत के लिए गौरव की बात है।

भारत को लेकर बुलिश है IBM

कृष्ण ने बताया कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जैसा कि उसने बीपीओ (BPO) और आईटी सर्विसेज से हासिल किया था। उन्होंने कहा, 'भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। सरकार भी बिजसने को बढ़ावा दे रही है। भारत-अमेरिकी रिश्ते भी काफी अच्छे हैं। लिहाजा, मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में हमारा बिजनेस आगे बढ़ेगा। '

सब समाचार

+ और भी पढ़ें