केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित (Indigenously-Developed) 5G और 4G टेक्नोलॉजी इस साल से देशभर में शुरू हो जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल से दुनिया के लिए भी ये प्लेटफॉर्म पेश किया जाएगा। ये अश्विनी वैष्णव ने ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी के साथ Business 20 (B20) प्रोग्राम के दौरान कही, जो आधिकारिक G20 डायलॉग फोरम है।