iPadOS 26 Update: एपल ने 9 मई को अपने वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2025 में कई सॉफ्टवेयर अपडेट्स पेश किए। इस इवेंट में iOS 26 और iPadOS 26 को लॉन्च किया गया। ये दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम नए UI डिजाइन, जबरदस्त Apple Intelligence और अन्य कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आए हैं। आईपैड के लिए लॉन्च iPadOS 26 अब कई नए फीचर्स के साथ मैकबुक की तरह हो गया है। हालांकि एपल ने ये घोषणा की है कि नए अपडेट सभी मॉडलों में सपोर्ट नहीं करेगा।