Get App

Mercedes AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस भारत में लॉन्च, कीमत 3.30 करोड़ रुपये, जानिए खासियत

नई मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस की कीमत 3.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जर्मन कार कपनी ने खुलासा किया है कि भारत में सभी AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस मालिकों को सात बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन द्वारा कार की चाबी सौंपी जाएगी

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 7:08 PM
Mercedes AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस भारत में लॉन्च, कीमत 3.30 करोड़ रुपये, जानिए खासियत
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप AMG कार पेश कर दी है।

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप AMG कार पेश कर दी है। नई मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस की कीमत 3.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जर्मन कार कपनी ने खुलासा किया है कि भारत में सभी AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस मालिकों को सात बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन द्वारा कार की चाबी सौंपी जाएगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO संतोष अय्यर ने कहा, "AMG GT 63 E परफॉर्मेंस के लॉन्च के साथ हमने अपने ग्राहकों को अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो से सबसे बेहतर टॉप-एंड व्हीकल की पेशकश की है।"

इंजन और गियरबॉक्स

Mercedes-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस में एक 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन है जो 630 बीएचपी और 900 एनएम जनरेट करता है। इसे 201 bhp इलेक्ट्रिक मोटर और 6 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जो इसे 13 किमी की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज प्रदान करता है। इस पावरट्रेन का कंबाइंड आउटपुट 831 बीएचपी और 1,470 एनएम टार्क पर रेट किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें