लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप AMG कार पेश कर दी है। नई मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस की कीमत 3.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जर्मन कार कपनी ने खुलासा किया है कि भारत में सभी AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस मालिकों को सात बार के फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन द्वारा कार की चाबी सौंपी जाएगी।