कई बार एटीएम से पैसे निकालते समय अचानक तकनीकी दिक्कत आ जाती है और पैसा मशीन में फंस जाता है। यह स्थिति परेशान करने वाली जरूर होती है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं होती। सबसे अच्छा तरीका है कि तुरंत पैनिक न करें और कुछ मिनट इंतजार करें, क्योंकि कई बार सर्वर ठीक होते ही पैसा अपने आप निकल आता है। अगर पैसा न निकले लेकिन खाते से राशि कट जाए तो ट्रांजैक्शन स्लिप संभालकर रखें। यह आगे बैंक में शिकायत करने के लिए जरूरी होगी। बैंक अक्सर 24 घंटे के भीतर पैसा वापस कर देते हैं।