Get App

Tips and Tricks: एटीएम में फंसा पैसा? बस ये छोटा सा स्टेप अपनाएं और पाएं तुरंत वापस

Tips and Tricks: एटीएम से पैसे निकालते समय कभी-कभी तकनीकी दिक्कत या नेटवर्क समस्या से पैसा मशीन में फंस जाता है। ऐसे समय घबराने की बजाय कुछ मिनट इंतजार करना समझदारी है। अक्सर सर्वर ठीक होते ही पैसा अपने आप निकल आता है। फिर भी समस्या रहे तो ट्रांजैक्शन स्लिप संभालना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 9:14 AM
Tips and Tricks: एटीएम में फंसा पैसा? बस ये छोटा सा स्टेप अपनाएं और पाएं तुरंत वापस
Tips and Tricks: एटीएम से नकद निकालते समय हमेशा सतर्क रहें।

कई बार एटीएम से पैसे निकालते समय अचानक तकनीकी दिक्कत आ जाती है और पैसा मशीन में फंस जाता है। यह स्थिति परेशान करने वाली जरूर होती है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं होती। सबसे अच्छा तरीका है कि तुरंत पैनिक न करें और कुछ मिनट इंतजार करें, क्योंकि कई बार सर्वर ठीक होते ही पैसा अपने आप निकल आता है। अगर पैसा न निकले लेकिन खाते से राशि कट जाए तो ट्रांजैक्शन स्लिप संभालकर रखें। यह आगे बैंक में शिकायत करने के लिए जरूरी होगी। बैंक अक्सर 24 घंटे के भीतर पैसा वापस कर देते हैं।

अगर ऐसा न हो तो कस्टमर केयर से संपर्क करें और जरूरत पड़ने पर बैंक शाखा जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराएं। सही प्रक्रिया अपनाने पर आपका पैसा सुरक्षित रूप से वापस मिल जाता है और अनावश्यक चिंता से बचा जा सकता है। इस स्थिति में धैर्य और सही कदम बहुत जरूरी होते हैं।

ट्रांजैक्शन स्लिप संभालना जरूरी

अगर इंतजार करने पर भी पैसा न निकले और खाते से राशि कट जाए तो तुरंत ट्रांजैक्शन स्लिप संभाल लें। ये स्लिप शिकायत दर्ज कराने में काम आती है। कई बार बैंक का सिस्टम ऑटोमैटिकली 24 घंटे के भीतर ही पैसा वापस कर देता है, इसलिए तुरंत घबराने की जरूरत नहीं होती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें