Get App

WhatsApp में अब चुन सकेंगे अपना यूजरनेम, जानें कैसे इस्तेमाल होगा ये फीचर

WABetaInfo की तरफ से शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि WhatsApp से ऐप सेटिंग्स के भीतर एक यूजरनेम फीचर पेश करने पर काम कर रहा है। यूजर इस फीचर को व्हाट्सएप सेटिंग्स मेनू के जरिए एक्सेस कर पाएंगे, खासतौर से प्रोफाइल सेक्शन में। यूजरनेम सिलेक्ट कर, यूजर कॉन्टैक्ट की पहचान सिर्फ नंबर से नहीं की जा सकेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2023 पर 2:13 PM
WhatsApp में अब चुन सकेंगे अपना यूजरनेम, जानें कैसे इस्तेमाल होगा ये फीचर
WhatsApp में अब चुन सकेंगे अपना यूजरनेम

Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp कथित तौर पर WhatsApp यूजर नेम (User Name) सेट करने के फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर अपने अकाउंट के लिए यूनिक यूजर नेम चुन सकते हैं। वर्तमान में डेवलपमेंट फेज में है। ये फीचर पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के भविष्य के अपडेट में पेश किए जाने की उम्मीद है। WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "Google Play Store से एंड्रॉइड 2.23.11.15 अपडेट के लिए लेटेस्ट WhatsApp beta इंस्टॉल करने के बाद, हमने नए बिल्ड की अपनी सामान्य खोज के दौरान एक महत्वपूर्ण विशेषता देखी।"

WABetaInfo की तरफ से शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि WhatsApp से ऐप सेटिंग्स के भीतर एक यूजरनेम फीचर पेश करने पर काम कर रहा है। यूजर इस फीचर को व्हाट्सएप सेटिंग्स मेनू के जरिए एक्सेस कर पाएंगे, खासतौर से प्रोफाइल सेक्शन में।

यूजर नेम सिलेक्ट कर, यूजर कॉन्टैक्ट की पहचान सिर्फ नंबर से नहीं की जा सकेगी। इसके बजाय, उनके पास एक यूनीक और याद रखने में आसान यूजर नेम बनाने का ऑप्शन होगा।

रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp यूजर जल्द ही अपने फोन नंबर जानने की जरूरत के बिना अपना चुना हुआ यूजक नेम दर्ज करके दूसरों के साथ बातचीत शुरू कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें