Get App

Smart Phone Hacks: फोन स्लो चल रहा है? हफ्ते में एक बार दबाएं ये बटन, मिलेगा शानदार फायदा!

Phone Useful Button: मोबाइल फोन हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन लगातार इस्तेमाल से इसकी परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है। टेक एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फोन को भी समय-समय पर आराम की जरूरत होती है। हफ्ते में एक बार उसका रीस्टार्ट बटन दबाना, फोन की स्पीड, बैटरी और नेटवर्क कनेक्शन को बेहतर बना सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2025 पर 12:28 PM
Smart Phone Hacks: फोन स्लो चल रहा है? हफ्ते में एक बार दबाएं ये बटन, मिलेगा शानदार फायदा!
Phone Useful Button: स्मार्टफोन को सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए।

मोबाइल फोन आज केवल एक गैजेट नहीं, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। सुबह की अलार्म से लेकर रात को नींद से पहले तक हम लगातार फोन के स्क्रीन से जुड़े रहते हैं। पढ़ाई, ऑफिस का काम, वीडियो कॉल्स, ऑनलाइन शॉपिंग, एंटरटेनमेंट – सब कुछ स्मार्टफोन के जरिए ही होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस फोन से आप दिन-रात काम लेते हैं, उसे भी थोड़े आराम की जरूरत होती है? हम इंसानों की तरह मोबाइल डिवाइसेज भी लगातार इस्तेमाल से थकते हैं। अगर उन्हें समय-समय पर रेस्ट यानी रीस्टार्ट नहीं दिया जाए, तो उनकी स्पीड स्लो हो सकती है,

ऐप्स हैंग करने लगते हैं और बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है। ऐसे में टेक एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हफ्ते में कम से कम एक बार फोन को रीस्टार्ट जरूर करना चाहिए, ताकि वो अपनी परफॉर्मेंस बनाए रख सके।

स्मार्टफोन को हफ्ते में कितनी बार करें रीस्टार्ट?

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन को सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए। इससे फोन स्मूदली काम करता है और हैंग या धीमा पड़ने की समस्या कम हो जाती है। अगर आप बहुत ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, तो हफ्ते में दो से तीन बार भी रीस्टार्ट कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें