Market This Week: ब्रॉडर इंडेक्सों ने पिछले हफ्ते के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली और वोलेटाइल हफ्ते में मेन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। अच्छे पीएमआई आंकड़ों, जीएसटी रिफॉर्म और अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला। 5 सितंबर को बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 314.15 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 प्रतिशत, 1.8 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत बढ़े।