Get App

Market next week : 74 स्मॉलकैप शेयर 10-40% तक भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market this week : सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई मेटल इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त हुई, बीएसई ऑटो इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी इंडेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी आई, जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 11:31 AM
Market next week : 74 स्मॉलकैप शेयर 10-40% तक भागे, जानिए आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
विनय रजनी का कहना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान तेजी का है। निफ्टी ने 5, 10 और 20 DEMA से ऊपर का स्तर हासिल कर लिया है

Market This Week: ब्रॉडर इंडेक्सों ने पिछले हफ्ते के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर ली और वोलेटाइल हफ्ते में मेन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। अच्छे पीएमआई आंकड़ों, जीएसटी रिफॉर्म और अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला। 5 सितंबर को बीते सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 901.11 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 314.15 अंक या 1.28 प्रतिशत बढ़कर 24,741 पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 प्रतिशत, 1.8 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत बढ़े।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली लगातार 10वें सप्ताह जारी रही और उन्होंने 5,666.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार 21वें सप्ताह अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 13,444.09 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई मेटल इंडेक्स में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़त हुई, बीएसई ऑटो इंडेक्स में 5.2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। बीएसई कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी इंडेक्स में 3.6 फीसदी की तेजी आई, जबकि बीएसई आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई स्मॉल-कैप इडेक्स में 2.5 फीसदी की बढ़त हुई, जिसमें नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, जय कॉर्प, हेमिस्फेयर प्रॉपर्टीज इंडिया, विमता लैब्स, अतुल ऑटो, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, ज़ाइडस वेलनेस 20-39 प्रतिशत के बीच चढ़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें