UPI Transaction: केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग (RMG) पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। सरकार के इस फैसले का असर अगस्त महीने में यूपीआई ट्रांजैक्शन पर साफ देखने को मिला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, इस प्रतिबंध के बाद अगस्त में गेमिंग सेक्टर के यूपीआई ट्रांजैक्शन में ₹2,500 करोड़ से अधिक की गिरावट आई है।