Get App

अगस्त में ₹2,500 करोड़ घटा UPI ट्रांजैक्शन, सरकार के ऑनलाइन गेमिंग पर बैन वाले फैसले का दिखा असर

UPI Transaction Value Dips: ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध अगस्त के महीने में लगभग नौ दिनों तक प्रभावी रहा, जिसने तुरंत ही इस सेक्टर के राजस्व पर असर डाला। NPCI के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में गेमिंग कैटेगरी में 27.1 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कीमत ₹7,441 करोड़ थी। यह जुलाई की तुलना में 25% की बड़ी गिरावट थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 11:16 AM
अगस्त में ₹2,500 करोड़ घटा UPI ट्रांजैक्शन, सरकार के ऑनलाइन गेमिंग पर बैन वाले फैसले का दिखा असर
लेटेस्ट आंकड़ों से पता चलता है कि गेमिंग सेक्टर का अधिकांश राजस्व ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग से आता था

UPI Transaction: केंद्र सरकार ने पिछले दिनों ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग (RMG) पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। सरकार के इस फैसले का असर अगस्त महीने में यूपीआई ट्रांजैक्शन पर साफ देखने को मिला है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार, इस प्रतिबंध के बाद अगस्त में गेमिंग सेक्टर के यूपीआई ट्रांजैक्शन में ₹2,500 करोड़ से अधिक की गिरावट आई है।

घट गए ऑनलाइन गेमिंग ट्रांजैक्शन

ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध अगस्त के महीने में लगभग नौ दिनों तक प्रभावी रहा, जिसने तुरंत ही इस सेक्टर के राजस्व पर असर डाला। NPCI के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में गेमिंग कैटेगरी में 27.1 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कीमत ₹7,441 करोड़ थी। यह जुलाई की तुलना में 25% की बड़ी गिरावट थी, जब ट्रांजैक्शन की संख्या 35.1 करोड़ और कीमत ₹10,076 करोड़ थी। इन आंकड़ों से पता चलता है कि गेमिंग सेक्टर का अधिकांश राजस्व ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग से आता था।

यूपीआई पर मामूली, लेकिन गेमिंग कंपनियों के लिए बड़ा नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें