Get App

5G सर्विस से यूजर को क्या होंगे फायदे, कितनी होगी स्पीड और कैसे उठा सकते हैं फायदा? जानें सब कुछ

5G की शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करने वाली हैं। पूरे देश में यह सेवा शुरू होने में 1.5 से दो साल लगने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2022 पर 2:34 PM
5G सर्विस से यूजर को क्या होंगे फायदे, कितनी होगी स्पीड और कैसे उठा सकते हैं फायदा? जानें सब कुछ
5G आने से प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को होगा फायदा।

5G टेलीकॉम सर्विस का आगाज 1 सितंबर (शनिवार) को देश में हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इसे लॉन्च किया।  5G की शुरुआत एयरटेल वाराणसी से और जियो अहमदाबाद के एक गांव से करने वाली है। 1 अक्टूबर से दिल्ली के प्रगति मैदान में टेलीकॉम इंडस्ट्री का कार्यक्रम इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022 का छठा एडिशन भी शुरू हो गया।

क्या आपको पता है कि 5G से आपकी लाइफ में क्या बदलाव आ सकते हैं, इस सर्विस की क्या खासियत है और यह कैसे 4G से बेहतर है? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

क्या है 5G नेटवर्क?

5G सर्विस मोबाइल नेटवर्क की पांचवीं जेनरेशन है। इसे एक उदाहरण से समझिये जैसे 5G की इंटरनेट स्पीड 4G नेटवर्क की तुलनाम 100 गुना अधिक है। दोनों का प्रिंसिपल यानी मोबाइल नेटवर्क सेम है लेकिन स्पीड ज्यादा। आपके फोन और टॉवर के बीच सिगनल की स्पीड ज्यादा रहेगी। इससे आपकी डेटा क्वांटिटी भी सुधर जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें