अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने की Apple की प्लानिंग पर अपनी निराशा जताई है। गुरुवार को कतर में बोलते हुए ट्रंप ने बुधवार को Apple के CEO टिम कुक के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, "वह पूरे भारत में निर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें। भारत अपना ख्याल रख सकता है।" ट्रंप ने जिनेवा में अमेरिका-चीन टैरिफ चर्चा के बाद टिम कुक के साथ हुई पिछली बातचीत का भी जिक्र किया, जहां उन्होंने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए Apple की तारीफ की थी।
