WhatsApp New Features: वॉट्सऐप लगातार अपने करोड़ों एक्टिव यूजर्स के लिए नए फीचर्स और अपडेट जारी करता रहा है। एक बार फिर से ऐप में दो बड़े बदलाव आने वाले हैं जो चैटिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देंगे। इनमें एनिमेटेड फोटो/वीडियो मैसेज भेजना और अननोन यूजर्स से बिना फोन नंबर बताए चैट करना शामिल है। वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉइड 2.25.18.5 अपडेट के माध्यम से ऐप अब फोटो और वीडियो मैसेज भेजने को एनिमेट करने का फीचर शुरू कर रहा है।