इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने नया प्राइवेसी कॉल रिले फीचर 'Protect IP address in calls' लॉन्च किया है। यह WhatsApp कॉल में यूजर के IP एड्रेस को प्रोटेक्ट करेगा और किसी के लिए भी यूजर की लोकेशन का पता लगाना कठिन बनाएगा। WhatsApp से जुड़े अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर के साथ यूजर अपने IP एड्रेस और लोकेशन को प्रोटेक्ट करके अपनी कॉल में सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ सकते हैं। अभी यह फीचर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स तक सीमित है लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।