WhatsApp Update: मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अगले हफ्ते अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यह फीचर्स वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) से जुड़ा हुआ है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक ग्रुप में 1,024 लोगों जोड़ने की इजाजत देने की तैयारी है। फिलहाल यह सीमा अधिकतम 512 लोगों की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वॉट्सऐप अगले हफ्ते अपने व्हाट्सएप बीटा (WhatsApp Beta) पर कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए यह फीचर्स लॉन्च करने वाला है।