Get App

WhatsApp Screen Sharing Feature: अब वॉट्सएप पर भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं यूजर, आ गया ये नया शानदार फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Screen Sharing Feature: नया फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान आसानी से अपनी स्क्रीन शेयर पाएंगे, ये ठीक वैसा ही है, जैसे हम Google Meet और Zoom मीटिंग में करते हैं। इसके अलावा, WhatsApp Beta के नए वर्जन को इंस्टॉल करने पर, कुछ यूजर्स नए बॉटम नेविगेशन बार से जुड़े कुछ और अपडेट भी देख सकते हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड May 30, 2023 पर 2:17 AM
WhatsApp Screen Sharing Feature: अब वॉट्सएप पर भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं यूजर, आ गया ये नया शानदार फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल
WhatsApp Screen Sharing Feature: अब WhatsApp पर भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं यूजर

WhatsApp जल्द ही कई नए फीचर्स पेश करने जा रहा है, जिससे यूजर का काफी सविधाएं मिलेंगी और एक्सपीरियंस भी बढ़ेगा। इसी कड़ी में हाल ही में, प्लेटफॉर्म ने 'स्क्रीन-शेयरिंग' फीचर (Screen Sharing Feature) को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान आसानी से अपनी स्क्रीन शेयर पाएंगे, ये ठीक वैसा ही है, जैसे हम Google Meet और Zoom मीटिंग में करते हैं।

ये नया फीचर Android के पुराने वर्जन पर उपलब्ध नहीं होगा। ये भी बता दें कि नया फीचर बड़े ग्रुप वीडियो कॉल में काम नहीं करेगा। रिपोर्ट में आगे ये भी कहा गया है कि अगर रिसीवर WhatsApp का पुराना वर्जन चला रहा है, तो वे उस कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा, जो यूजर की स्क्रीन पर दिख रहा होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स इस फीचर को इनेबल करने के लिए अपनी स्क्रीन के कंटेंट को शेयर करने के लिए परमिशन देंगे। इसके अलावा, WhatsApp Beta के नए वर्जन को इंस्टॉल करने पर, कुछ यूजर्स नए बॉटम नेविगेशन बार से जुड़े कुछ मामूली अपडेट भी देख सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं WhatsApp स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें