फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने iOS और Android यूजर्स के लिए अपना नया 'डिस्ट्रिक्ट' एप्लिकेशन लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए ग्राहकों को घर बैठे बुकिंग की सुविधा मिलेगी। इसमें ग्राहकों को मूवी टिकट बुकिंग, स्पोर्ट्स टिकटिंग, इवेंट बुकिंग और रेस्टोरेंट में अपना टेबल बुकिंग जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। कुल मिलाकर अब Zomato सिर्फ आपको खाना नहीं, बल्कि घर बैठे एंटरटेनमेंट की कई सुविधाएं भी मुहैया कराएंगा। कंपनी ने यह ऐप iPhone और Android के लिए लाइव कर दिया है। इसका मतलब है कि यूजर अब आसानी से यह ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं।