Get App

Nepal Protests: नेपाल सरकार ने 19 लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया से बैन हटाया, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार (8 सितंबर) को युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया। इसके दौरान कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 11:50 PM
Nepal Protests: नेपाल सरकार ने 19 लोगों की मौत के बाद सोशल मीडिया से बैन हटाया, गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा
नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार को लेकर युवा ओली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

Nepal Protests News: भारी विरोध-प्रदर्शन के बाद आखिरकार नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार (8 सितंबर) को युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया। इसके दौरान कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया है। नेपाल सरकार ने कुल 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद दिया था।

नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने देश में मौजूदा हालात को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालात बिगड़ने के बाद नेपाली सेना को राजधानी काठमांडू में तैनात किया गया। सेना के जवानों ने नए बानेश्वोर में संसद परिसर के आसपास के रास्तों पर नियंत्रण कर लिया है। इससे पहले, काठमांडू में 'जेन जी' के बैनर तले स्कूली छात्रों समेत हजारों युवा संसद भवन के सामने इकट्ठा हुए। उन्होंने प्रतिबंध को तुरंत हटाने की मांग करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवाओं का प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारी संसद परिसर में घुस गए। इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का इस्तेमाल करना पड़ा। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता विनोद घिमिरे ने कहा कि काठमांडू के विभिन्न हिस्सों में रैली के दौरान हिंसक झड़पों में 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि पूर्वी नेपाल के सुनसरी जिले में पुलिस की गोलीबारी में दो प्रदर्शनकारियों की भी मौत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें