Get App

भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम बने सिंगापुर के राष्ट्रपति, हासिल किए 70 फीसदी वोट

सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने जीता है। इसी के साथ शनमुगरत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं। सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में थरमन ने कुल 70 फीसदी वोट अपने नाम किए और राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज हुए। चुनाव आयोग ने भी सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व सदस्य थरमन शनमुगरत्नम की जीत का ऐलान किया है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 12:00 AM
भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम बने सिंगापुर के राष्ट्रपति, हासिल किए 70 फीसदी वोट
सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने जीता है। इसी के साथ शनमुगरत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं

सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने जीता है। इसी के साथ शनमुगरत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं। सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में थरमन ने कुल 70 फीसदी वोट अपने नाम किए और राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज हुए। चुनाव आयोग ने भी सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व सदस्य थरमन शनमुगरत्नम की जीत का ऐलान किया है।

समर्थकों में खुशी की लहर

राष्ट्रपति चुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद थरमन शनमुगरत्नम के समर्थकों में खुशी की लहर है। उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं। शुक्रवार को सिंगापुर में नौंवे राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। थरमन शनमुगरत्नम के अलावा दो और उम्मीदवार एनजी कोक सॉन्ग और टैन किन लियान भी सिंगापुर के राष्ट्रपति पद के लिए रेस में शामिल थे। तीनों ही उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लगभग 27 लाख सिंगापुर वासियों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला। इसके बाद मतगणना की गई जिसमें भारतीय मूल के 66 वर्षीय थरमन शनमुगरत्नम को 70 फीसदी वोट मिले।

Tharman Shanmugaratnam: कौन हैं भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम, जिन्हें मिली सिंगापुर की कमान

इससे पहले इन अहम पदों पर रह चुके हैं थरमन शनमुगरत्नम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें