सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने जीता है। इसी के साथ शनमुगरत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं। सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में थरमन ने कुल 70 फीसदी वोट अपने नाम किए और राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज हुए। चुनाव आयोग ने भी सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व सदस्य थरमन शनमुगरत्नम की जीत का ऐलान किया है।