Get App

कोरोना वायरस महामारी से फैला 80 लाख टन प्लास्टिक कचरा – रिपोर्ट

समुद्र के प्लास्टिक मलबे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा तीन से चार सालों के भीतर लहरों के जरिए किनारे पर आने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2021 पर 7:03 PM
कोरोना वायरस महामारी से फैला 80 लाख टन प्लास्टिक कचरा – रिपोर्ट
प्लास्टिक कचरा (फाइल फोटो)

कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनियाभर में 80 लाख टन प्लास्टिक कचरा निकला है। इसमें से 25,000 टन प्लास्टिक कचरा (plastic waste) महासागरों (oceans) में जा चुका है। नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (National Academy of Sciences) जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महासागर में एकत्र हुआ ये प्लास्टिक कचरा अगले तीन से चार सालों में लहरों के जरिए समुद्र के किनारे आने की उम्मीद है।

मलबे का एक छोटा हिस्सा समुद्र में चला जाएगा। जो अंततः महासागर के बेसिन के केंद्रों (centres of ocean basins) में फंस जाएगा। इस वजह से आर्कटिक महासागर में ढेर सारा कचरा जमा हो सकता है। जो दुनिया के लिए एक नई परेशानी का सबब बन सकता है।

बिहार ने बनाई गजब की टेक्नोलॉजी, एक तरफ से डालो प्लास्टिक, दूसरे तरफ से निकलेगा पेट्रोल

मास्क, दस्ताने और फेस शील्ड ने बढ़ाया कचरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें