कोरोना महामारी की वजह से पूरी दुनियाभर में 80 लाख टन प्लास्टिक कचरा निकला है। इसमें से 25,000 टन प्लास्टिक कचरा (plastic waste) महासागरों (oceans) में जा चुका है। नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (National Academy of Sciences) जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महासागर में एकत्र हुआ ये प्लास्टिक कचरा अगले तीन से चार सालों में लहरों के जरिए समुद्र के किनारे आने की उम्मीद है।