Get App

अमेरिका में 5G सेवाएं शुरू होने से सहमीं एविएशन इंडस्ट्री, Air India सहित कई उड़ानें रद्द, हजारों यात्री फंसे

एयर इंडिया सहित दुनिया कई एयरलाइन ने अमेरिका से एयरपोर्ट के दो माइल के अंदर 5जी सेवाओं को नहीं तैनात करने की अपील की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2022 पर 12:36 PM
अमेरिका में 5G सेवाएं शुरू होने से सहमीं एविएशन इंडस्ट्री, Air India सहित कई उड़ानें रद्द, हजारों यात्री फंसे
अमेरिका में 5जी सेवाएं शुरू होने को लेकर कई उड़ानें रद्द, हजारों यात्री फंसे

अमेरिका (USA) में बुधवार से 5G की नई सेवाएं शुरू (5G deployment) हो रही हैं। इसे लेकर वहां की टेलीकॉम कंपनियों में जहां उत्साह का माहौल है। वहीं एविएशन इंडस्ट्री सहमी हुईं है और इसके चलते कई एयरलाइन कंपनियों ने अमेरिका में अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया (Air India) ने भी अमेरिका की अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है, जिससे भारत की यात्रा करने वाले सैंकड़ों यात्री परेशानी में फंस गए हैं।

एयर इंडिया सहित कई इंटरेनशनल एयरलाइंस ने भी अमेरिकी में अपनी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है। एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि 5G नेटवर्क के चलते उनके लैंडिंग सिस्टम पर असर पड़ने की आशंका है, जिसके चलते उन्होंने अपनी उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है।

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने 14 जनवरी को बयान में कहा था कि "विमान के रेडियो अल्टिमीटर पर 5जी का असर पड़ने से उसके इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम रुक सकते हैं और इससे विमान को रनवे पर रोकने में दिक्कत आ सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें