अमेरिका (USA) में बुधवार से 5G की नई सेवाएं शुरू (5G deployment) हो रही हैं। इसे लेकर वहां की टेलीकॉम कंपनियों में जहां उत्साह का माहौल है। वहीं एविएशन इंडस्ट्री सहमी हुईं है और इसके चलते कई एयरलाइन कंपनियों ने अमेरिका में अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया (Air India) ने भी अमेरिका की अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है, जिससे भारत की यात्रा करने वाले सैंकड़ों यात्री परेशानी में फंस गए हैं।