पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए मेक्सिको, कनाडा और चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। यह टैरिफ 2 फरवरी 2025 से लागू हो चुका है। हालांकि, ट्रंप ने स्वीकार किया कि यह कदम शॉर्ट टर्म में अमेरिकी ग्राहकों के लिए महंगा साबित हो सकता है। इस कदम को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में जरूरी कदम बताया है।