Get App

ट्रंप का टैरिफ बढ़ाना अमेरिका को पड़ेगा भारी, फल-सब्जी, फूड, बीयर, पेट्रोल, कार, घर खरीदना सब हो जाएगा महंगा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए मेक्सिको, कनाडा और चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। यह टैरिफ 2 फरवरी 2025 से लागू हो चुका है। हालांकि, ट्रंप ने स्वीकार किया कि यह कदम शॉर्ट टर्म में अमेरिकी ग्राहकों के लिए महंगा साबित हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 5:17 PM
ट्रंप का टैरिफ बढ़ाना अमेरिका को पड़ेगा भारी, फल-सब्जी, फूड, बीयर, पेट्रोल, कार, घर खरीदना सब हो जाएगा महंगा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए मेक्सिको, कनाडा और चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए मेक्सिको, कनाडा और चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। यह टैरिफ 2 फरवरी 2025 से लागू हो चुका है। हालांकि, ट्रंप ने स्वीकार किया कि यह कदम शॉर्ट टर्म में अमेरिकी ग्राहकों के लिए महंगा साबित हो सकता है। इस कदम को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में जरूरी कदम बताया है।

टैरिफ रेट्स का अमेरिकन पर कितना पड़ेगा असर?

कनाडा और मेक्सिको से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगेगा। हालांकि, कनाडा से आने वाले एनर्जी प्रोडक्ट्स पर 10% टैरिफ लगेगा। चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट 10 फीसदी टैरिफ लगेगा। इकोनॉमिस्ट का मानना है कि यह फैसला अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है। इस फैसले से रीटेल में प्रोडक्ट के दाम बढ़ जाएंगे। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि फूड प्रोडक्ट, फ्यूल, कार, शराब, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने और घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट महंगे हो जाएंगे।

अमेरिका में फूड प्रोडक्ट की कीमतों पर पड़ेगा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें