Get App

ना पैसा, ना टेस्ला की कार, Elon Musk के जेट की ट्रैकिंग रोकने के लिए स्वीनी की यह शर्त, एक साल से मस्क कर रहे हैं कोशिश

Elon Musk के उड़ान की ट्रैकिंग रोकने के लिए स्वीनी ने नई शर्त रखी है। पिछले साल नवंबर से मस्क इसके लिए कोशिशें कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 11:37 AM
ना पैसा, ना टेस्ला की कार, Elon Musk के जेट की ट्रैकिंग रोकने के लिए स्वीनी की यह शर्त, एक साल से मस्क कर रहे हैं कोशिश
स्वीनी चाहते हैं कि अगर मस्क उन्हें अपने प्राइवेट जेट में साथ लेकर उड़ान भरते हैं और उड़ान के दौरान हवा में उन्हें अपना इंटरव्यू देते हैं तो वह मस्क के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग रोकने के लिए तैयार हैं।

अमेरिकी छात्र जैक स्वीनी (Jack Sweeney) दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग कर इंटरनेट पर काफी फेमस हो चुके हैं। स्वीनी का कहना है कि वह इस ट्रैकिंग को रोकने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्हें दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) की कार या ढेर सारे पैसे नहीं चाहिए। इसकी बजाय स्वीनी चाहते हैं कि अगर मस्क उन्हें अपने प्राइवेट जेट में साथ लेकर उड़ान भरते हैं और उड़ान के दौरान हवा में उन्हें अपना इंटरव्यू देते हैं तो वह मस्क के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग रोकने के लिए तैयार हैं।

क्या है पूरा मामला?

स्वीनी मस्क के प्राइवेट जेट के उड़ान की डिटेल्स अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते रहे हैं। मस्क ने अपने प्राइवेट जेट से सैन जोस से सैन फ्रांसिस्को के लिए जब उड़ान भरी थी तो यह उड़ान केवल नौ मिनट की थी और स्वीनी ने इसका भी खुलासा @ElonJet नाम के ट्विटर हैंडल के जरिए किया था। इस ट्विटर हैंडल को भी स्वीनी हैंडल करते हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक स्वीनी ने एक ट्वीट में लिखा था कि अगर मस्क अपने जेट से स्वीनी के साथ उड़ान भरते हैं, इसे रिकॉर्ड करते हैं और इसके बारे में बात करते हैं और वह 50 हजार डॉलर भी न दें तो वह मस्क के जेट की ट्रैकिंग बंद कर देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें