अमेरिकी छात्र जैक स्वीनी (Jack Sweeney) दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग कर इंटरनेट पर काफी फेमस हो चुके हैं। स्वीनी का कहना है कि वह इस ट्रैकिंग को रोकने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्हें दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) की कार या ढेर सारे पैसे नहीं चाहिए। इसकी बजाय स्वीनी चाहते हैं कि अगर मस्क उन्हें अपने प्राइवेट जेट में साथ लेकर उड़ान भरते हैं और उड़ान के दौरान हवा में उन्हें अपना इंटरव्यू देते हैं तो वह मस्क के प्राइवेट जेट की ट्रैकिंग रोकने के लिए तैयार हैं।