Get App

Anju Nasrullah: पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू और नसरुल्ला को तोहफे में दिया प्लॉट, 50,000 रुपए का चेक

राजस्थान की अंजू हाल ही में अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्ला (Nasrullah) से मिलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गई थी और फिर अलवर में रहने वाले अपने भारतीय पति अरविंद कुमार को छोड़कर, उससे शादी कर ली थी। अंजू ने अपना धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म भी अपना लिया है और अब उसका नाम फातिमा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2023 पर 10:38 PM
Anju Nasrullah: पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू और नसरुल्ला को तोहफे में दिया प्लॉट, 50,000 रुपए का चेक
पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू और नसरुल्ला को तोहफे में दिया प्लॉट, 50,000 रुपए का चेक

पाक स्टार ग्रुप ऑफ कंपनीज के CEO मोहसिन खान अब्बासी (Mohsin Khan Abbasi) ने भारतीय महिला अंजू (Anju) को 10 मरला आवास भूमि (Housing Land) और 50,000 PKR का चेक उपहार में दिया है। राजस्थान की अंजू हाल ही में अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्ला (Nasrullah) से मिलने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) गई थी और फिर अलवर में रहने वाले अपने भारतीय पति अरविंद कुमार को छोड़कर, उससे शादी कर ली थी।

अंजू ने अपना धर्म बदलकर मुस्लिम धर्म भी अपना लिया है और अब उसका नाम फातिमा है। Hindustan Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बासी ने फातिमा को पाकिस्तान में घर जैसा एहसास कराने के लिए यह उपहार दिया है।

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अब्बासी को अंजू और नसरुल्लाह के साथ बातचीत करते और फिर उपहारों पर बयान देते देखा जा सकता है।

सरहद पार की एक और प्रेम कहानी, Snapchat पर हुए प्यार से मिलने पाकिस्तान पहुंची चीन की एक महिला

रिपोर्ट में मोहसिन खान अब्बासी के वीडियो के हवाले से कहा गया, "अंजू भारत से यहां आई है और इस्लाम अपना लिया है। इसलिए ये उपहार उसका स्वागत करने के लिए हैं, उसे बधाई देने के लिए हैं, क्योंकि हम बेहद खुश हैं। यह उसकी सराहना करने का एक छोटा सा प्रयास है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें