Attack On Israel: हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोल दिया है। हमास की ओर से इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे जाने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि इसमें कम से 3 लोग घायल हो गए हैं। इसमें एक महिला की मौत हो गई है। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इजरायली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फिलस्तीनी उग्रवादियों ने गाजा पट्टी से इजराइल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का आदेश दिया गया है।