Get App

AI की वजह अरबपति जेन्सेन हुआंग को हुआ बड़ा फायदा, इस साल दो गुनी हो गई उनकी नेटवर्थ

पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक जेन्सेन हुआंग की कुल नेट वर्थ में 7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं एनवीडिया आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के लिए चिप और कंप्यूटिंग सिस्टम के मेन सप्लायर्स के तौर पर दुनिया की सबसे वैल्युएबल लिस्टेड सेमीकंडक्टर कंपनी बन गई है। हुआंग साउथ ताइवान में पैदा हुए थे। जब वे बच्चे थे तब ही उनका परिवार अमेरिका जा कर बस गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2023 पर 10:58 PM
AI की वजह अरबपति जेन्सेन हुआंग को हुआ बड़ा फायदा, इस साल दो गुनी हो गई उनकी नेटवर्थ
पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक जेन्सेन हुआंग की कुल नेट वर्थ में 7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है

पिछले कुछ महीनों में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) काफी तेजी से फेमस हुआ है। अब इसका एक बड़ा फायदा एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग जो कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं उनको हुआ है। एआई की वजह से जेन्सेन की नेट वर्थ में बढ़ोतरी हुई है। उनकी नेट वर्थ इजाफे के साथ 35 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।

कितनी बढ़ी जेन्सेन की नेटवर्थ

पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक जेन्सेन हुआंग की कुल नेट वर्थ में 7 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं एनवीडिया आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के लिए चिप और कंप्यूटिंग सिस्टम के मेन सप्लायर्स के तौर पर दुनिया की सबसे वैल्युएबल लिस्टेड सेमीकंडक्टर कंपनी बन गई है। हुआंग साउथ ताइवान में पैदा हुए थे। जब वे बच्चे थे तब ही उनका परिवार अमेरिका जा कर बस गया था।

US: ग्रैजुएशन की डिग्री देने आए अमेरिकी अरबपति ने छात्रों में बांट दिए 20 करोड़ रुपये, देखें VIDEO

क्या कहा जेन्सेन हुआंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें