Get App

Binance का राइवल FTX को खरीदने का ऐलान, किया नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट

एफटीएक्स के फाउंडर और सीईओ सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड ने कहा, हमारी टीमें विद्ड्राल बैकलॉग को क्लीयर करने पर काम कर रही हैं। इससे लिक्विडिटी का संकट दूर होगा। यही वजह है कि हमने बाइनैंस को जुड़ने के लिए कहा है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 9:02 AM
Binance का राइवल FTX को खरीदने का ऐलान, किया नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट
FTX CEO सैम बैंकमैन फ्राइड (बायें) और Binance CEO चांगपेंग झाओ

Binance to acquire FTX : क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स के अपने एफटीटी टोकन (FTT tokens) के पूरे पोर्टफोलियो को बेचने के ऐलान के दो दिन बाद, बाइनैंस के सीईओ चांगपेंग झाओ (Binance CEO Changpeng Zhao CZ) ने 8 नवंबर को कहा कि उनकी एफटीएक्स को पूरी तरह खरीदने की योजना है। इसके लिए उन्होंने नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

एफटीएक्स के फाउंडर और सीईओ सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड (Samuel Bankman Fried SBF) ने ट्वीट्स की एक सीरीज के जरिये कहा, हमारी टीमें विद्ड्राल बैकलॉग को क्लीयर करने पर काम कर रही हैं। इससे लिक्विडिटी का संकट दूर होगा। यही वजह है कि हमने बाइनैंस को जुड़ने के लिए कहा है। हालांकि, इसमें कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा, “अहम बात यह है कि कस्टमर्स सुरक्षित हैं।”

इस विवाद के बाद एफटीटी में गिरावट

CZ और SBF के बीच सार्वजनिक रूप से हुए विवाद के बाद, 6 नवंबर से FTX के टोकन FTT में गिरावट शुरू हो गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें