Binance to acquire FTX : क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स के अपने एफटीटी टोकन (FTT tokens) के पूरे पोर्टफोलियो को बेचने के ऐलान के दो दिन बाद, बाइनैंस के सीईओ चांगपेंग झाओ (Binance CEO Changpeng Zhao CZ) ने 8 नवंबर को कहा कि उनकी एफटीएक्स को पूरी तरह खरीदने की योजना है। इसके लिए उन्होंने नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।