Burkina Faso Massacre: बुर्किना फासो के बार्सालोघो (Massacre in Barsalogho) शहर में हुए एक भयानक आतंकी हमले में लगभग 600 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह नरसंहार, आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (JNIM) के सदस्यों द्वारा किया गया। बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को यह आतंकी हमला उस समय हुआ जब ग्रामीण खाइयां खोदने का काम कर रहे थे। अगस्त में हुए इस नरसंहार की खबर दबाने का आरोप है। यह मामला अब सुर्खियों में आया है। यह हमला अशांत बुर्किना फासो के इतिहास की सबसे विनाशकारी घटनाओं में से एक है, जो 2015 से बढ़ते जिहादी विद्रोह से ग्रस्त है।
