कनाडा ने विदेशी छात्रों को वीजा जारी करने में हो रही देरी के बीच रिमोट लोकेशन से पढ़ाई को लेकर कुछ नियमों में ढील दी है, ताकि छात्रों की पढ़ाई न छूटे। कनाडा ने यह छूट ऐसे समय में दी है, जब वहां नए सत्र की पढ़ाई शुरू होने वाली है। IRCC (द इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा) ने विदेशी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के लिए एक ट्रांजिशन पीरियड शुरू करने का ऐलान किया है। साथ ही उन्हें पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) ऑफर करने का ऐलान भी किया है।