Get App

China ने हटाया भारतीय छात्रों को वीजा देने पर लगा बैन, 2 साल बाद हजारों स्टूडेंट्स वापस शुरू कर सकेंगे अपनी पढ़ाई

कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों के कारण 23,000 से अधिक भारतीय छात्र चीन से वापस गए थे, इनमें से ज्यादातर मेडिकल के छात्र हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2022 पर 12:08 AM
China ने हटाया भारतीय छात्रों को वीजा देने पर लगा बैन, 2 साल बाद हजारों स्टूडेंट्स वापस शुरू कर सकेंगे अपनी पढ़ाई
चीन में पढ़ने को इच्छुक भारतीय छात्र बुधवार 24 अगस्त से वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे

चीन (China) ने करीब 2 सालों के बाद भारतीय छात्रों (Indian Students) के लिए वीजा (Visa) आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 22 अगस्त को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया। यह खबर उन भारतीय छात्रों के लिए राहत भरी है, जो कोरोना महामारी (Covid-19) से जुड़े प्रतिबंधों के चलते करीब 2 साल पहले चीन से अपनी पढ़ाई छोड़ वापस भारत आ गए थे और तब से यहां फंसे हुए थे। चीन ने कहा कि सभी भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू करने के लिए बुधवार 24 अगस्त से वीजा आवेदन शुरू कर सकेंगे।

इसके अलावा चीन ने भारतीयों के लिए ट्रेड वीजा सहित कई और कैटेगरी के लिए भी वीजा जारी करने की योजना की भी घोषणा की।

चीनी विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के विभाग की काउंसलर जी रोंग ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "भारतीय छात्रों को हार्दिक बधाई! आपका धैर्य सार्थक साबित हुआ। मैं सच में, आपके उत्साह और खुशी को साझा कर सकती हूं। चीन में आपका स्वागत है!"

इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास की तरफ से भारतीय छात्रों और व्यापारियों को चीन आने के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने का आधिकारिक ऐलान किया। चीन में काम करने वालों के परिवारों के लिए भी वीजा अब दोबारा शुरू कर दिया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें