Russia-Ukraine Talks: रुस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से जंगी माहौल बना हुआ है और दूसरे देशों के शांति की सभी कोशिशें अब तक नाकाम हुई हैं। हालांकि रुस के राष्ट्रपति व्लादीनिर पुतिन ने चौंकाते हुए यूक्रेन के साथ बातचीत के संकेत दिए हैं। दोनों देशों के बीच करीब ढाई साल से युद्ध हो रहा है। अब पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने कहा है कि शांति वार्ता में चीन, भारत और ब्राजील मध्यस्थता का काम कर सकते हैं। रुस ने कहा कि मोदी और पुतिन के दोस्ताना संबंधों से अमेरिका, यूक्रेन और रुस के शांति प्रयासों को मदद मिलेगी।
