Get App

Crypto में पेमेंट को मंजूरी नहीं देगा ईरान, Digital Rial लॉन्च की कर रहा तैयारी

ईरान के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशंस रजा बघेरी ने कहा कि बिटकॉइन (bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लीगल टेंडर नहीं माना जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 1:18 PM
Crypto में पेमेंट को मंजूरी नहीं देगा ईरान, Digital Rial लॉन्च की कर रहा तैयारी
ईरान अपनी “क्रिप्टो रियाल” (crypto rial) पर काम कर रहा है, जिसका पायलट चरण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है

Iran ban Crypto Payments : ईरान पेमेंट के साधन के रूप में क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) को मान्यता नहीं देगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने हाल में ऐसे संकेत दिए हैं। उनका बयान इसलिए ज्यादा अहम है, क्योंकि सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान ने देश में डिजिटल कॉइन (digital coins) जारी करने के लिए नियमों का ऐलान किया है। उधर, ईरान अपनी “क्रिप्टो रियाल” (crypto rial) पर काम कर रहा है, जिसका पायलट चरण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

क्रिप्टोकरेंसीज नहीं मानी जाएंगी लीगल टेंडर

ईरान के डिप्टी मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशंस रजा बघेरी ने कहा कि बिटकॉइन (bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसीज को लीगल टेंडर नहीं माना जाएगा। ईरान के मिनिस्टर ने क्रिप्टोकरेंसीज के स्टोरेज और एक्सचेंज से जुड़े नियामकीय मामलों पर चर्चा करते हुए कहा, “हम क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट को मान्यता नहीं देते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें