Iran ban Crypto Payments : ईरान पेमेंट के साधन के रूप में क्रिप्टोकरेंसीज (cryptocurrencies) को मान्यता नहीं देगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने हाल में ऐसे संकेत दिए हैं। उनका बयान इसलिए ज्यादा अहम है, क्योंकि सेंट्रल बैंक ऑफ ईरान ने देश में डिजिटल कॉइन (digital coins) जारी करने के लिए नियमों का ऐलान किया है। उधर, ईरान अपनी “क्रिप्टो रियाल” (crypto rial) पर काम कर रहा है, जिसका पायलट चरण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।