Get App

Cryptocurrency : ADA में 7% की दमदार रैली, Ether और Solana में गिरावट

CoinMarketCap के डाटा से पता चलता है कि सुबह 7.30 बजे तक क्रिप्टोकरेंसी की ग्लोबल मार्केट कैप 0.39 फीसदी बढ़कर 1.31 लाख करोड़ डॉलर हो गई। बिटकॉइन (Bitcoin) पिछले 24 घंटों में 1.11 फीसदी मजबूत होकर 31,904 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2022 पर 10:26 AM
Cryptocurrency : ADA में 7% की दमदार रैली, Ether और Solana में गिरावट
सोरोस फंड मैनेजमेंट के सीईओ ने कहा कि क्रिप्टो यहां बनी रहेगी और यह पहले ही मुख्यधारा में जगह बना चुकी है

Cryptocurrency : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले 24 घंटों के दौरान मजबूती दर्ज की गई। कॉइनमार्केटकैप (CoinMarketCap) डाटा से पता चलता है कि सुबह 7.30 बजे तक क्रिप्टोकरेंसी की ग्लोबल मार्केट कैप 0.39 फीसदी बढ़कर 1.31 लाख करोड़ डॉलर हो गई।

बिटकॉइन (Bitcoin) पिछले 24 घंटों में 1.11 फीसदी मजबूत होकर 31,904 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। इथेरियम (Ethereum) क्रिप्टोकरेंसी में कमजोरी बनी हुई है, जो 1.96 फीसदी गिरावट के साथ 1,946 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

ADA token में जारी रही रैली

पिछले 24 घंटों के दौरान USDT Tether की वैल्यू में 0.01 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। USDC stablecoin में भी 0.01 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है और यह 1 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें