राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं, जिसके तहत वह करीब 41 देशों के नागिरकों के अमेरिका आने पर रोक लगाने वाले हैं। न्यूज एजेंसी Reuters ने एक इंटरनल मेमो और मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। मेमो में कुल 41 देशों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप के 10 देशों में अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं, जिनके वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।