Get App

पाकिस्तान, भूटान समेत 41 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर बैन लगा सकते हैं ट्रंप!

इंटरनल मेमो में कुल 41 देशों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप के 10 देशों में अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं, जिनके वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी दी कि लिस्ट में बदलाव हो सकता है और इसे अभी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित प्रशासन की तरफ से अप्रूव किया जाना बाकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 3:34 PM
पाकिस्तान, भूटान समेत 41 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर बैन लगा सकते हैं ट्रंप!
पाकिस्तान, भूटान समेत 41 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर बैन लगा सकते हैं ट्रंप!

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं, जिसके तहत वह करीब 41 देशों के नागिरकों के अमेरिका आने पर रोक लगाने वाले हैं। न्यूज एजेंसी Reuters ने एक इंटरनल मेमो और मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है। मेमो में कुल 41 देशों को तीन अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप के 10 देशों में अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं, जिनके वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।

दूसरे समूह में, इरीट्रिया, हैती, लाओस, म्यांमार और दक्षिण सूडान सहित पांच देशों को कुछ वीजा सस्पेंशन का सामना करना पड़ेगा, जिसका असर टूरिज्म और स्टूडेंट वीजा के साथ-साथ कुछ अपवादों के साथ दूसरे इमिग्रेंट वीजा पर भी पड़ेगा।

मेमो में कहा गया है कि तीसरे ग्रुप में पाकिस्तान, भूटान और म्यांमार सहित कुल 26 देशों को अमेरिकी वीजा जारी करने पर आंशिक रूप से रोक लगाने पर विचार किया जाएगा, अगर उनकी सरकारें "60 दिनों के भीतर कमियों को दूर करने के लिए कोशिश नहीं करती हैं"।

नाम न बताने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने चेतावनी दी कि लिस्ट में बदलाव हो सकता है और इसे अभी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सहित प्रशासन की तरफ से अप्रूव किया जाना बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें