अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' लौट आया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के शपथ लेने के बाद कुछ देर तक कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था। ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। इस बार जीत का श्रेय उन्होंने 19 साल के एक शख्स को दिया है। उसके मंच में आते ही पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
