PM Modi Podcast with Lex Fridman: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट को शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (16 मार्च) को जारी हुए पॉडकास्ट में AI रिसर्चर और प्रसिद्ध अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक लंबे इंटरव्यू में 2002 के गुजरात दंगों, भारत-चीन एवं भारत-पाकिस्तान रिश्ते और डोनाल्ड ट्रंप के साथ संबंधों को लेकर खुलकर बात की। अब ट्रंप ने जैसे ही इस पॉडकास्ट को शेयर किया यह दुनियाभर में वायरल हो गया है।