Donald Trump Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। ट्रंप भाषण दे रहे थे, तभी उनके ऊपर फायरिंग हो गई। एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। हालांकि, अमेरिका की ‘सीक्रेट सर्विस’ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। वहीं हमलावर को मार गिराया गया है। यह पहला मौका नहीं है, जब अमेरिका के किसी राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीवार पर जानलेवा हमला हुआ है। इससे पहले भी अमेरिकी के कई राष्ट्रपतियों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। वहीं कई को मारने की कोशिश की गई।