अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड अभी कुर्सी पर नहीं बैठे हैं। इसके पहले ही सुर्खियों में छा गए हैं। हमेशा चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं। जिससे हर कोई हैरान है। इसबीच उन्होंने एक कार्यक्रम में भारत को भी सीधे धमकी दे डाली है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि जितना टैरिफ हमारे प्रोडक्टस पर लगेगा उतना ही टैरिफ हम भी लगाएंगे। कुल मिलाकर ट्रंप ने भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की धमकी दी है। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने इस बात पर जोर दिया कि अगर अन्य देश अमेरिकी सामानों पर टैक्स लगाते हैं तो अमेरिका भी उसी तरह जवाब देगा।