ट्विटर (Twitter) को खरीदने का ऑफर देने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) की खूब चर्च हो रही है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के फाउंडर और सीईओ ट्विटर को खरीदने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्होंने ट्विटर की 43 अरब डॉलर की कीमत लगाई है। उनकी पहले से ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है। लेकिन, वह ट्विटर के सबसे बड़े हिस्सेदार नहीं है।