ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में एक ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया। इसके बाद पुलिस ने शनिवार शाम को ट्रेन को रोककर इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी का कहना है कि उसके अधिकारी हंटिंगडन में ट्रेन को रोकने और घायलों को अस्पताल ले जाने के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (बीटीपी) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
