Tesla के CEO एलॉन मस्क के अचानक से चीन पहुंचने की खबर है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप के मुताबिक, मस्क का एक प्राइवेट जेट रविवार 28 अप्रैल को बीजिंग में लैंड हुआ है। मस्क का यह चीन दौरा एक सरप्राइज विजिट है। चीन, टेस्ला के लिए दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि मस्क चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा करने के लिए बीजिंग में वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मिलना चाहते हैं। साथ ही वह अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजीस के लिए एल्गोरिदम को प्रशिक्षित करने के लिए चीन में कलेक्ट किए गए डेटा को विदेश में ट्रांसफर करने की मंजूरी भी लेना चाहते हैं।