Elon Musk predicted Justin Trudeau: टेस्ला के मालिक और अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के राजनीतिक पतन की भविष्यवाणी कर दी है। 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क ने कहा है कि ट्रूडो को अगले साल होने वाले आम चुनाव में "हटा दिया जाएगा"। मस्क ने खालिस्तानी आतंकियों के हमदर्द और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले ट्रूडो को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि ट्रूडो आगामी आम चुनाव में हार जाएंगे और उनकी सरकार जाने वाली है।