Elon Musk : एलॉन मस्क ने वाल स्ट्रीट बैंक लोन और शेयरहोल्डर्स की मदद से पिछले हफ्ते 44 अरब डॉलर में ट्विटर इंक (Twitter Inc) को खरीद लिया। इस डील में वे शेयरहोल्डर्स शामिल हुए, जिन्होंने नई प्राइवेट कंपनी में हिस्सेदारी लेने में दिलचस्पी दिखाई थी।
Elon Musk : एलॉन मस्क ने वाल स्ट्रीट बैंक लोन और शेयरहोल्डर्स की मदद से पिछले हफ्ते 44 अरब डॉलर में ट्विटर इंक (Twitter Inc) को खरीद लिया। इस डील में वे शेयरहोल्डर्स शामिल हुए, जिन्होंने नई प्राइवेट कंपनी में हिस्सेदारी लेने में दिलचस्पी दिखाई थी।
इसका मतलब है कि Twitter के बड़े इनवेस्टर्स में अब नए नाम शामिल हैं। लगभग एक दशक तक पब्लिक कंपनी रहने के बाद पिछले हफ्ते कंपनी के शेयर डिलिस्ट हो गए थे।
प्रिंस अलवलीद बिन तलाल
Prince Alwaleed bin Talal : रेगुलेटरी फाइलिंग्स से पता चलता है कि सऊदी प्रिंस ने किंगडम होल्डिंग कंपनी (Kingdom Holding Co) के जरिये लगभग 3.5 करोड़ ट्विटर के शेयर ट्रांसफर हुए, जिनकी 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर से 1.9 अरब डॉलर कीमत है। इसके साथ ही वह नई पेरेंट कंपनी के दूसरे बड़े इनवेस्टर बन गए हैं।
जैक डोरसी
Jack Dorsey : Twitter के कोफाउंडर और पूर्व सीईओ ने पब्लिक कंपनी में 1.8 करोड़ से कुछ ज्यादा शेयर या लगभग 2.4 फीसदी हिस्सेदारी ली है, जिसकी कीमत 97.8 करोड़ डॉलर है। उन्होंने मस्क की X Holdings I Inc के शेयर दिए गए हैं, जो ट्विटर को कंट्रोल करती है।
कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी
Qatar Investment Authority : कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड की इस सब्सिडियरी ने मक्स की होल्डिंग कंपनी के शेयरों के लिए बदले में 37.5 करोड़ डॉलर दिए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनायर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) का अनुमान है कि मस्क के अप्रैल के ऑफर के बाद ट्विटर के स्टॉक की वैल्यू 40 फीसदी घट गई है, जो सोशल मीडिया कंपनी से शेयरों में गिरावट पर आधारित है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।